• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
Close

बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध

Direction

सिद्ध बाबा बालक नाथ एक हिन्दू देव स्थान है | यहाँ पर हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पंजाब, हरयाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर एवं अन्य उतर भारतीय राज्यों से भारी संख्या में श्र्धालू पधारते हैं | इस स्थान को दियोटसिद्ध के नाम से जाना जाता है |

स्थान: यह स्थान हमीरपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर हमीरपुर और बिलासपुर जिला की सीमा पर चकमोह गाँव के दियोटसिद्ध नामक क्षेत्र में स्थित है | धौलगिरी परबत की पहाड़ियों पर एक प्राकृतिक गुफा में बाबा जी पवित्र प्रतिमा स्थापित है |

उपयुक्त समय: इस पवित्र स्थान पर वर्ष के दौरान कभी भी आसानी से जाया जा सकता है। रविवार को बाबा जी के शुभ दिन के रूप में माना जाता है, इसलिए आम तौर पर सप्ताहांत पर और विशेष रूप से रविवार को यहाँ पर बहुत भीड़ होती है। हर साल यहां पर 14 मार्च से 13 अप्रैल तक चैत्र मास के मेले लगते हैं । इस दौरान यहाँ पर भरी संख्या में श्र्धालू पधारते हैं |

व्यबस्था: सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध की देखरेख “हिंदू सार्वजनिक धार्मिक संस्था और चैरिटेबल एंडॉमेंट्स एक्ट, 1984” के तहत स्थापित मंदिर प्रशासन द्वारा की जाती है जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त-एवं-मंदिर आयुक्त करते हैं |

अधिक जानकारी हेतु कृपया मंदिर अधिकारी: +91+1972-286354 अथवा सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध से संपर्क करें |

Photo Gallery

  • Baba Balak Nath Idol Deothsidh
  • Baba Balak Nath Temple Complex Deothsidh
  • Baba Balak Nath Temple Deothsidh

How to Reach:

By Air

हमीरपुर जिले में कोई भी हवाई अड्डा नहीं है, अतः इस स्थान के लिए कोई भी सीधी वायु सेवा / उड़ान उपलब्ध नहीं है। दियोटसिद्ध से सबसे निकटतम हवाई अड्डा धर्मशाला के पास गग्गल (कांगड़ा) है जो यहाँ से लगभग 128 किलोमीटर दूर है |

By Train

इस स्थान के लिए कोई भी सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। दियोटसिद्ध से निकटतम रेलवे स्टेशन ऊना (ब्रॉड गेज रेलवे लाइन) है। ऊना रेलवे स्टेशन यहाँ से लगभग 55 किमी दूर है ।

By Road

यह जगह हिमाचल प्रदेश और अन्य पड़ोसी राज्यों के सभी प्रमुख शहरों से सड़क से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। इस जगह पर नियमित बस सेवा उपलब्ध है। टैक्सी सेवा भी यहाँ पर आसानी से उपलब्ध हैं।