बंद करे

हमीरपुर

दिशा

हमीरपुर एक बहुत ही सुन्दर, सुरम्य एवं शांत पहाड़ी शहर है | राजा हमीर चंद के नाम पर स्थापित इस शहर का एक गौरवमयी इतिहास रहा है | विगत कुच्छ वर्षों में यह शहर प्रदेश में शिक्षा के अग्रणी स्थानों में शामिल हुआ है | यहाँ पर हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्विद्यालय, डा० राधा कृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, राष्ट्रिय प्रोद्योगिकी संस्थान, होटल प्रबंधन संस्थान, औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बहु तकनीकी संस्थान एवं स्कूल स्तर के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान हैं | इसके अतिरिक्त यहाँ पर कुछ निजी शिक्षण संस्थान भी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थानों में शामिल हैं | इस क्षेत्र से अधिकांश लोग रक्षा सेवाओं में कार्यरत हैं, जिस कारण प्रदेश सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक और हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम के प्रबंध निदेशक के कार्यालय भी हमीरपुर शहर में स्थित हैं |

स्थान: हमीरपुर शहर धर्मशाला – शिमला मार्ग मार्ग पर समुद्र तल से लगभग 786 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है | यहाँ पर जिला, उप मंडल अधिकारी (नागरिक), तहसील एवं विकास खण्ड मुख्यालय हैं |

उपयुक्त समय: यहाँ पर वर्ष भर कभी भी आसानी से जाया जा सकता है | यह गर्म क्षेत्र है लेकिन बरसात का समय यहाँ बहुत ही सुहावना होता है |

प्रमुख स्थान:

फोटो गैलरी

  • केन्द्रीय विद्यालय हमीरपुर
  • परिसर, राष्ट्रिय प्रोद्योगिकी संसथान हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश
  • सिंथेटिक ट्रैक हमीरपुर

कैसे पहुंचें:

वायु मार्ग द्वारा

हमीरपुर जिले में कोई भी हवाई अड्डा नहीं है, अतः इस शहर में कोई सीधी वायु सेवा / उड़ान उपलब्ध नहीं है। हमीरपुर से सबसे निकटतम हवाई अड्डा धर्मशाला के पास गग्गल (कांगड़ा) है जो हमीरपुर से लगभग 83 किलोमीटर दूर है |

ट्रेन द्वारा

हमीरपुर शहर के लिया कोई भी सीधी ट्रेन सेवा नहीं है। हमीरपुर से निकटतम रेलवे स्टेशन ऊना (ब्रॉड गेज रेलवे लाइन), अंब (ब्रॉड गेज रेलवे लाइन) और जवालामुखी रोड (नैरो गेज रेलवे लाइन) हैं। ऊना रेलवे स्टेशन हमीरपुर से लगभग 80 किमी दूर है । अंब रेलवे स्टेशन हमीरपुर शहर से लगभग 70 किलोमीटर दूर है |

सड़क द्वारा

राज्य परिवहन (एचआरटीसी – हिमाचल पथ परिवहन निगम) सभी प्रमुख स्थलों के लिए सुपर लक्जरी, लक्ज़री, सुपर फास्ट और सामान्य बसों का अपना सुव्यवस्थित बेड़े संचालित करता है। राज्य में निजी रूप से संचालित बस सेवा भी उपलब्ध है। अधिकतर स्थानों पर किराए पर टैक्सी सेवा भी उपलब्ध है।